पिंडरा।षष्ठम राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता पिंडरा ब्लॉक के शिक्षक कमलेश पांडेय ने सातवी बार पुरस्कार हासिल की।
उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश भर से कुल 47 शिक्षकों का चयन किया गया । इस सूची में वाराणसी के जूनियर वर्ग से दो शिक्षक सम्मिलित हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ ने कक्षा 1 से 12वीं तक के शिक्षकों एवं डायट शिक्षक प्रशिक्षकों से पाठ योजना आमंत्रित की गई थी। कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी,पिंडरा के शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय ने अपनी पाठ योजना में कक्षा 7 वीं के भूगोल विषय से प्रकरण “पृथ्वी की आंतरिक संरचना” के विभिन्न पहलुओं को टी एल एम तथा कबाड़ से जुगाड़ कर निर्मित प्रथम एवं द्वितीय जनरेशन के मॉडलो से सम्प्रत्यय स्पष्ट किया । उनके इस माडल आधारित कक्षा शिक्षण को क्यूआर कोड से लैस पुस्तक “शिक्षण अधिगम संग्रह” में भी स्थान मिला है। तो वही चिरईगांव के कंपोजिट स्कूल मिल्कोपुर के श्याम नारायण ने अंग्रेजी विषय के कक्षा 7 के प्रकरण अ डारबल मदर को विकसित किया । इस अवसर पर डायट प्राचार्य श्री उमेश कुमार शुक्ल एवं खंड शिक्षा अधिकारी पिंडरा विनोद कुमार मिश्रा ने दोनों प्रतिभागियों को बधाई दी है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य