जौनपुर जिले के सिंगरामऊ थाना अंतर्गत बछुआर गांव में एनएच 731 पर शुक्रवार की देर रात बरातियों से भरी एक बोलेरो और ट्रैक्टर- ट्रॉली की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के छतौना गांव से बरात महराजगंज गई थी। बीती रात बरात से लौटते समय बछुआर गांव में गलत ट्रैक पर आ रहे ट्रैक्टर- ट्राली से टक्कर के बाद बोलोरो अनियंत्रित होकर खाई में जाकर लटक गई। बोलेरो में सवार करीब छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना किसी राहगीर ने स्थानीय पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष तरुण श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल लोगों को बदलापुर सीएचसी प्राथमिक उपचार के लिए भेजा। जहां शुरुआती उपचार के बाद सबको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं रास्ते में दो लोगो की मौत हो गई।
घायलों में राहुल निषाद, दीपक निषाद, राजन निषाद, आशीष निषाद गोलू निषाद, राजेश निषाद, ड्राइवर इम्तियाज अहमद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं राहुल निषाद (25), दीपक निषाद (26) की मौत हो गई।
More Stories
जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी
जौनपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का गैंगलीडर घायल, तीन अन्य गिरफ्तार
जौनपुर में सनसनी : नकाबपोश बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग, युवक गंभीर