बड़ागांव। बड़ागांव थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी संतोषी राय पत्नी माया शंकर राय भटौली, हरहुआ बड़ागाँव, ने गांव के ही बिहारी लाल राय के ऊपर यह आरोप लगाया कि 14-5-2024 की रात 10:00 बजे मेरा लड़का अनंत कुमार राय पुत्र माया शंकर राय सुरवां हनुमान मंदिर के पास से गुजर रहा था कि बिहारी लाल ने मेरे लड़के की हत्या करने की नीयत से किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसके पैर में चोटें आई हैं।
संतोषी राय ने बताया कि इसके पूर्व बिहारी राय द्वारा मेरे बच्चे व पति को जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत संतोषी राय ने आईजीआई एस पोर्टल के माध्यम से प्रशासन से 5-5-2024 को शिकायत की थी परन्तु प्रशासन ने राजस्व का ममला बताकर छोड़ दिया और कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई और मामले को अनदेखा कर दिया परिणाम स्वरुप विहारी लाल राय का मनोबल और बढ़ गया। और उसने गत दिनांक 14.05.024 को प्रार्थीनी के बेटे को जान से मारना चाहा, बड़गांव पुलिस संतोषी राय के तहरीर पर धारा 307 और 506 के तहत दिन मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान