पिंडरा।सीबीएसई बोर्ड की घोषित परिणाम में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बनारस पब्लिक स्कूल बर्जी, नयेपुर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कक्षा 12वी में 95.4 अंक के साथ अंश कुमार ने विद्यालय में प्रथम तथा देवेश जायसवाल और प्रतीक त्रिपाठी ने 90% से अधिक अंक हासिल करके क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
कक्षा दसवीं में 97.8%अंको के साथ श्रद्धा कुमारी ने प्रथम तथा जय और उत्कर्ष ने 96% अंक हासिल करके संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा 95%अंक के साथ विशाल मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी के अतिरिक्त 90%से अधिक अंक हासिल करने वाले अन्य छात्र क्रमशः अनमोल चंद्रा,संजना शर्मा,शिक्षा सिंह,शिक्षा यादव, श्रृष्टि जायसवाल और वरुण मिश्रा शामिल रहे।
विद्यालय के संरक्षक डॉक्टर एन. पी. सिंह जी (सेवानिवृत्त आईएएस,अध्यक्ष भारतीय शिक्षा बोर्ड) तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य ए.के. शुक्ला ने 10 वी की छात्रा श्रद्धा को 11 व 12 वी में निशुल्क पढ़ाने के साथ अन्य मेधावी छात्र छात्राओ को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान