कोचिंग संचालक में छात्रा का किया अपहरण मुकदमा दर्ज

बड़ागांव।स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी 18 वर्षीय छात्रा 4 मई को कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली और आजतक घर वापस नहीं लौटी काफी खोजबीन के बाद छात्रा के पिता ने कोचिंग संचालक के विरुद्ध पुत्री के अपहरण किये जाने सहित विभिन्न धाराओं में मुक़दमा स्थानीय थाने में पंजीकृत कराया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार गायब छात्रा घटना के दिन इसी थानाक्षेत्र के अमावर गांव में स्थित कोचिंग में पढ़ने गयी थी और वहीं से गायब हो गयी। छात्रा के पिता द्वारा खोजबीन करने पर पता चला की घटना के दिन से अमावर गांव निवासी कोचिंग संचालक अरविंद पाल भी गायब है।पिता जब कोचिंग संचालक के घर जाकर परिजनों से पूछताछ करने लगा तो परिजन कुछ भी बताने से इंकार करते हुए छात्रा के पिता को धमकी देने लगे।

About The Author

Share the News