पिंडरा।फूलपुर थानाक्षेत्र के मंगारी गांव निवासी रिटायर शिक्षक के घर छत के रास्ते घुसे चोर आलमारी में रखा लगभग साढ़े आठ लाख रुपए मुल्य के सोने के आभूषण चुरा ले गये। चोरी की जानकारी परिजनों को सुबह सोकर उठने के बाद हुई। सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव निवासी गृहस्वामी घटना के समय घर के बाहर बरामदे में सोये थे उनके पुत्र शिशिर कुमार शर्मा उर्फ राजू परिवार के अन्य सदस्य घर के अंदर सोये थे मध्य रात्रि छत के रास्ते घुसे चोर घर के अंदर सोये लोगों के कमरे में बाहर से दरवाजा बंद कर आभुषण रखे कमरे में घुस गये और आलमारी खोलकर उसने रखा पांच सोने की चैन,चार चुड़ी, पांच अंगुठी एक जोड़ा कान का झुमका सभी सामान सोने का चुरा ले गये। सबसे मजे की बात यह है कि चोरों ने नगदी पर हाथ भी नहीं लगाया चोरी की इस दुस्साहसिक घटना से परिजन और आसपास के लोग भयभीत हैं। वही इंस्पेक्टर फूलपुर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा लिख दिया गया है और इसकी छानबीन की जा रही है।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान