बड़ागांव। थाना क्षेत्र के कवि रामपुर निवासिनी शकुन्तला देवी पत्नी साधु राजभर नया आरोप लगाया कि मेरे पड़ोसी मेरे पड़ोसी सुनिता देवी पत्नी प्रमोद, दिलीप पुत्र सरफजीत राजभर व सोमारी देवी पत्नी स्व० सरफजीत सभी लोग मिलकर प्रार्थनी को काफी बुरी तरह मारा पीटा व गाली गलौज दिया। मेरे दरवाजे के समान जवरजस्ती लैटीन बना लिया है। हमको दाँत से काल भी लिया है। मेरे पति घर पर नही थे। सिर्फ हम थे, वे काफी दबंग किस्म के है हमेशा धमकी देते रहे है। मेरे बेटे अभिषेक को बराबर धमकी देता है। जान से मारने की धमकी भी देते हैं। इस संदर्भ में बड़ा गांव पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान