पिंडरा।निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा बुधवार को मानव एकता दिवस निरंकारी सत्संग भवन बाबतपुर में मनाया जाएगा। इस अवसर पर ब्लड डोनेशन भी होगा।
संत निरंकारी मण्डल के वाराणसी जोन के जोनल इंचार्ज सिद्धार्थ शंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सतगुरु की असीम कृपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समूचे विश्व के विभिन्न स्थानों पर संत निरंकारी मिशन की समाज कल्याण शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा । बाबतपुर में आयोजित इस रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहित करने हेतु विभिन्न अस्पतालों के प्रशिक्षित डाक्टर की टीम सम्मिलित होंगी। रक्तदान सुबह 9 बजे से 1 बजे तक होगा । इसके अतिरिक्त उस 10 बजे से 1 बजे तक सत्संग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।

More Stories
अरे जब लगावलु लिपिस्टिक… हिले आरा डिस्ट्रिक पर झूमे श्रोता, कलाकारों ने लूटी वाहवाही
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज