जिलाधिकारी महोदया श्रीमती प्रियंका निरंजन के द्वारा गत माह में दुर्घटना में मृतक होमगार्ड प्रवेश कुमार पाण्डेय की पत्नी श्रीमती इंदिरासनी देवी को एच डी एफ सी बैंक की तरफ से रुपए तीस लाख का डेमो चेक प्रदान किया गया। जिलाधिकारी महोदया ने बताया कि यह धनराशि नामित लाभार्थी के बैंक खाते में भी भेज दी गई है। बीमा का भुगतान 10 कार्य दिवस में लाभार्थी के खाते में उपलब्ध कराया गया है।
इस अवसर पर जिला कमांडेड होमगार्ड – श्री बी0के0 सिंह, एच डी एफ सी बैंक, मीरजापुर के मुख्य शाखा प्रबंधक – अम्बरीश सिंह, उप प्रबंधक – राजेश जोशी और होमगार्ड के समस्त कम्पनी कमांडर उपस्थित रहें।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल