फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी बाजार के गुलजारगंज में शंभू साहू के गले की दुकान से आज भोर के लगभग 4:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा कि दुकान के दूसरे तल्ले से भारी मात्रा में धुआं निकल रहा है इसकी सूचना तत्काल बगल में रह रहे शम्भू साल को दी तब तक अगल-बगल के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई बिजली कट गई थी लोगों का समरसेबल भी नहीं चल रहा था इतने में बगल के रहने वाले पारस पटेल ने तत्काल अपना जनरेटर लाकर चालू किया और समरसेबल चालू किया और उसी के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था इसी दौरान लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी घटना स्थल पर आधे घंटे के बाद फायर ब्रिगेड पहुंचे और बुझाने में लग गएआग इतनी तेज थी कि दुकान के अंदर से बिजली विभाग के मोटे-मोटे चार केवल इस पार से उसे पार गए थे। जो गल कर गिर गए नेवादा फीटर के जेई को सूचना लगते ही उन्होंने पूरी क्षेत्र की बिजली कटवा दी जिससे आग बुझाने में आसानी हो सके इंस्पेक्टर फूलपुर को सूचना मिलते ही मौके पर फूलपुर की पुलिस व 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गई लोगों के भारी प्रयास से लगभग 2 घंटे में आग बुझाया गया तब तक व्यापारी का लगभग 5 लाख रुपए मूल्य का सामान जलकर राख हो गया।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान