पुरानी हवेली-वीराना जैसी हॉरर फिल्में बनाई थीं~~~~
वेटरन फिल्ममेकर, डायरेक्टर और सिनेमैटोग्राफर गंगू रामसे का 7 अप्रैल को निधन हो गया। 83 साल के गंगू रामसे पिछले 1 महीने से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा था। रामसे ब्रदर्स हॉरर फिल्मों के लिए काफी मशहूर थे। गंगू रामसे के निधन की खबर उनके परिवार ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट से कन्फर्म की।
परिवार ने स्टेटमेंट में लिखा, ”अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि रामसे ब्रदर्स में से एक लीजेंड्री सिनेमैटोग्राफर, फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर और एफ.यू. रामसे के दूसरे बेटे गंगू रामसे का निधन हो चुका है। 83 साल की उम्र में पिछले एक महीने से स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान रहे गंगू रामसे आज सुबह 8 बजे हमें छोड़कर चले गए।”

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल