पिंडरा।भाजपा के 44 वे स्थापना दिवस पर शनिवार को विभिन्न मंडलों व बूथों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। पिंडरा मण्डल में मण्डल अध्यक्ष मनीष पाठक व कठिरांव मण्डल में अजय पटेल तथा सिंधोरा मण्डल में सरमेश सिंह के नेतृत्व में विभिन्न बूथों पर पार्टी का स्थापना दिवस पर लाभार्थियों से संपर्क कर उन्हें भाजपा नीतियों को बताया और पदयात्रा निकाली।
इसी क्रम में पिंडरा विस् के महगांव गांव स्थित चारों बूथ पर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस पर तय भाजपा जय भाजपा के नारे लगाने के साथ लाभार्थियों से मिले। इस दौरान जिला कार्यसमिति सदस्य रतन सिंह , बूथ अध्यक्ष आशुतोष सिंह, अशोक पाल , अवधेश मिश्रा, मंडल मंत्री भाजपा शशी मौर्या, प्रभात सिंह , अजीत सिंह, कल्लन सिंह, विपुल राय, विवेक सिंह, संजीव सिंह, नमन सिंह, अजय पाल समेत कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे ।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान