हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव में पुरस्कृत हुए छात्र

पिंडरा।आम लोगों को निपुण लक्षण एवं मूलभूत साक्षरता की आवश्यकता से अवगत कराने को लेकर मंगलवार को पिंडरा ब्लॉक के बीआरसी मंगारी में मंगलवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव के दौरान संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि बीडीओ छोटेलाल तिवारी ने छात्रों में प्रारम्भ से ही संस्कार के साथ बुनियादी शिक्षा का ज्ञान कराया जाय तो उन्हें निपुण बनाने में कोई परेशानी नही होगी। बीईओ विनोद मिश्रा ने कहाकि बुनियादी साक्षरता एवं प्राथमिक अंकीय दक्षता प्राप्त करने हेतु पूर्व प्राथमिक शिक्षा का सर्वभौमिकीकरण किया जाना जरूरी है।
उन्होंने सभी लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे आंगनवाड़ी केंद्र पर जरूर आएं।
इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस दौरान एआरपी रामसेवक यादव, अजय सिंह, वीरेंद्र कुमार, संजय वर्मा, कमलेश कुमार समेत अनेक आंगनबाड़ी कार्यकत्री रही।

About The Author

Share the News