मुरादाबाद में पुलिस और बाउंसरों की पब्लिक से धक्का-मुक्की; रेलिंग तोड़ घुसी भीड़~~~
मुरादाबाद में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में मंगलवार को भगदड़ जैसे हालात बन गए। दरबार में शामिल होने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। रेलिंग को तोड़कर भीड़ अंदर घुस गई। इसके बाद पुलिस और बाउंसरों की पब्लिक से धक्का-मुक्की हो गई।
यहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री श्री हनुमंत कथा सुना रहे हैं। उनका कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ और कल यानी बुधवार तक चलेगा। बागेश्वर बाबा के दरबार का आयोजन नया मुरादाबाद में किया गया है। यहां भारी तादाद में पब्लिक दरबार में शामिल होने के लिए उमड़ी है।

More Stories
अरे जब लगावलु लिपिस्टिक… हिले आरा डिस्ट्रिक पर झूमे श्रोता, कलाकारों ने लूटी वाहवाही
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज