पिंडरा।सपा द्वारा चलाये जा रहे संविधान बचाओ के तहत मंगलवार को पिंडरा विस् क्षेत्र के बिन्दा में चौपाल लगाई और भाजपा को संविधान विरोधी बताते हुए उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
चौपाल के मुख्य अतिथि सपा विधायक तूफानी सरोज ने कहाकि भाजपा का जनतंत्र को मिटाने का प्रयास है। लेकिन इसे सफल नही होने दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों ने आह्वान किया कि भाजपा के मंसूबो को सफल न होने दे और इसका जबाब अपने वोट से दे। उन्होंने कहाकि केंद्र सरकार केवल हिन्दू मुस्लिम की बात कर देश व संविधान को बांटना चाहती है।
इस दौरान प्रदेश सचिव कमलेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य सिकन्दर मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष मनोज यादव, शीतला सिंह, पूर्व अध्यक्ष फूलचंद यादव, ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव, गुड्डू राजभर , मनोज राजभर व छन्नू यादव समेत अनेक लोग रहे।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल