बड़ागांव वाराणसी थानाक्षेत्र के हरहुआ स्थित एक चिकित्सालय के चिकित्सक के साथ उनके एक कर्मचारी और उसके सहयोगियों ने नोट दुना करने का लालच देकर एक लाख रुपए लेकर भाग निकले। पीड़ित चिकित्सक ने अपने कर्मचारी सहित चार लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा स्थानीय थाने में पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार फुलपुर थानाक्षेत्र के बरही नेवादा गांव निवासी डाo निखिल चौबे हरहुआ में क्लिनिक चलाते हैं उनके अस्पताल में काम करने वाला उन्हीं के गांव का संदीप नामक युवक अपने तीन साथी किशन गुप्ता,अजय विश्वकर्मा और आलोक के साथ चिकित्सक के पास पहुंचा और उन्हें नोट दुना करने का लालच देकर बाबतपुर के पास बुलाया और चिकित्सक से एक लाख रुपए लेकर शोर मचाया की एसटीएफ आ गयी है और रूपए लेकर भाग निकले।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल