चौबेपुर, वाराणसी।
हार्टफुलनेस संस्थान के तत्वावधान में वैश्विक मार्गदर्शक पद्मभूषण श्रद्धेय कमलेश डी. पटेल जी के मार्गदर्शन में आयोजित ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी जनपद की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले को गौरवान्वित किया है।
राज्य स्तर पर आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में आर.के. कान्वेंट स्कूल, वाराणसी की छात्रा रमा पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। वहीं जिला पंचायत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चौबेपुर की कक्षा 7 की छात्रा फलक नाज ने द्वितीय स्थान हासिल किया। उल्लेखनीय है कि फलक नाज को इससे पूर्व देश के प्रधानमंत्री द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती की छात्रा आफरीन बानो को भी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर विद्यालय की शिक्षिका डॉ. सुमन कुमारी ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या मधु यादव के नेतृत्व में आयोजित सम्मान समारोह में फलक नाज को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हार्टफुलनेस संस्थान की मेडिटेशन ट्रेनर सुश्री शोभिता श्रीवास्तव ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्राओं, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में संस्कार, एकाग्रता और आत्मविश्वास का विकास होता है। साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि छात्र-छात्राएं भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे।
— रॉयल शाइन टाइम्स

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
सफलता के लिए परिश्रम एकमात्र साधन– तहसीलदार