पूजा पटेल ने जीता गोल्ड मेडल
पिंडरा (वाराणसी)।
जम्मू-कश्मीर में 22 से 25 जनवरी तक जम्मू विश्वविद्यालय में आयोजित
खेलो इंडिया वूमेन किकबॉक्सिंग लीग में
पिंडरा ब्लॉक के पश्चिमपुर (अहरक) निवासी
पूजा पटेल ने
52 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए
स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) अपने नाम किया।
सेमीफाइनल में जम्मू-कश्मीर की खिलाड़ी को पराजित किया,
वहीं फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ी को हराकर
गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
इस शानदार उपलब्धि के साथ
पूजा पटेल का चयन आगामी नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप (चेन्नई)
के लिए हुआ है।
पूरे गांव में खुशी की लहर,
खेल प्रेमियों व प्रशिक्षकों ने दी हार्दिक बधाई।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान