उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार भोर में पटाखों से भरा एक ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इसके बाद लगभग 3 घंटे तक सड़क पर आतिशबाजी होती रही।
मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु नंबर का एक ट्रक पटाखा लेकर अयोध्या जा रहा था।तभी ट्रक से निकली चिंगारी से पटाखों में आग लग गई। पटाखों में आग लगी देखकर चालक ट्रक को आबादी से दूर ले जाकर सुनसान जगह पर ट्रक को खड़ा कर कूदकर जान बचाई।आग इतनी भीषण थी कि पूरा ट्रक जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार पुरवा कोतवाली के खरगी खेड़ा गांव के सामने यह हादसा हुआ।इस हादसे में लाखों के पटाखों के साथ ही ट्रक भी जलकर राख हो गया। आतिशबाजी का नजारा ऐसा था जैसे दिवाली हो। 3 घंटे से अधिक समय तक ट्रक लदे पटाखे जलते रहे।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचा ली।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल