लखनऊ: पूर्व मंत्री अनीस अहमद उर्फ फूल बाबू सपा में शामिल, अखिलेश यादव की मौजूदगी में दिलाई सदस्यता

लखनऊ। बसपा सरकार में मंत्री रहे और पीलीभीत से पूर्व विधायक अनीस अहमद उर्फ फूल बाबू शनिवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पहुंचकर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

अनीस अहमद उर्फ फूल बाबू के सपा में शामिल होने को पार्टी आगामी चुनावों की तैयारी के रूप में महत्वपूर्ण कदम मान रही है। उनके आने से पीलीभीत और तराई क्षेत्र में सपा को संगठनात्मक मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है।

About The Author

Share the News