उन्नाव। जिले में चर्चित आत्मदाह प्रकरण के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। SC/ST कोर्ट ने 2023 में पुरवा कोतवाली क्षेत्र में तैनात रहे तत्कालीन क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।
जानकारी के अनुसार, 2023 में एक दलित युवक ने पुरवा क्षेत्र से जुड़े मामले में पुलिस कार्रवाई से आहत होकर एसपी कार्यालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया था। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन सीओ दीपक सिंह द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
मामले की सुनवाई के दौरान SC/ST कोर्ट ने आरोपों को गंभीर मानते हुए संबंधित थाने को FIR दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
फिलहाल सीओ दीपक सिंह आगरा में तैनात हैं। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस विभाग में हलचल बढ़ गई है और मामले में आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य