वाराणसी में अतिक्रमण पर बड़ा फैसला: नगर निगम बनाएगा जोनवार 5 स्पेशल गैंग

वाराणसी नगर निगम ने शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब अतिक्रमण अभियान जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में जोनवार चलाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने कुल 5 स्पेशल गैंग के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनमें प्रत्येक में 5 सदस्य शामिल होंगे।

अब तक यह अभियान नगर निगम मुख्यालय से संचालित होता था, लेकिन सीमा विस्तार और बढ़ती शिकायतों को देखते हुए प्रणाली को विकेंद्रीकृत किया जा रहा है। 26 नवंबर को कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रस्तुत प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई।

नए प्रावधान के तहत 4 टीमें चारों जोनों में तैनात रहेंगी, जबकि एक टीम मुख्यालय से शहरभर की कार्रवाई देखेगी। ये टीमें जमीन की पैमाइश, अतिक्रमण हटाने, प्लास्टिक प्रतिबंध अभियान, स्वच्छता संचालन, वीआईपी आगमन की तैयारी और IGPRS शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जैसे कार्य समयबद्ध तरीके से करेंगी।

धार्मिक नगरी होने के कारण शहर में रोजाना भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है, ऐसे में अतिक्रमण हटाने की ये नई व्यवस्था शहर के यातायात और व्यवस्था को और बेहतर बनाएगी।

VaranasiNews #AntiEncroachmentDrive #NagarNigamVaranasi #EncroachmentFreeCity #VNSUpdates #CleanCityMission #SmartCityVaranasi #UPNews #BreakingNews #UrbanDevelopment

About The Author

Share the News