वाराणसी में पल्स पोलियो विशेष अभियान की तैयारी तेज, 5.27 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी ‘दो बूंद जिंदगी की’

वाराणसी। जिले में 14 दिसंबर से शुरू हो रहे पल्स पोलियो विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को विकास भवन में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने की।

इस अभियान के तहत 5 वर्ष तक के 5,27,562 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी बच्चा प्रतिरक्षण से वंचित न रहे। सभी कर्मियों को पूरी तरह प्रशिक्षित किया जाए और बीमार या प्रतिरोधी परिवारों के बच्चों को विशेष रूप से चिन्हित कर खुराक दी जाए।

सीडीओ ने कहा कि पाकिस्तान में इस वर्ष 30 और अफगानिस्तान में 9 केस सामने आए हैं, ऐसे में वाराणसी जैसे तीर्थस्थल में संक्रमण का जोखिम अधिक रहता है। इसलिए बूथ दिवस (14 दिसंबर) को अधिकतम बच्चों को खुराक दिलाना अनिवार्य है। इस दिन सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे तथा बुलावा टोली घर–घर जाकर बच्चों को बूथ तक ले जाएगी। बूथों का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि 14 दिसंबर को बूथ दिवस के तहत जिले के 1811 बूथों पर खुराक दी जाएगी। इसके बाद 15 दिसंबर से 1265 घर-घर टीमें और 36 ट्रांजिट टीमें वंचित बच्चों को पोलियो की खुराक प्रदान करेंगी। 22 दिसंबर को अंतिम चरण में उन बच्चों को दवा दी जाएगी जो अब तक छूट गए होंगे।

बैठक का संचालन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं WHO की एसएमओ अरुणा एस. वेणु ने किया। कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एस. एस. कनौजिया, यूनिसेफ के डीएमसी आदित्य जयसवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जेएसआई, डीसी, सीएसओ, यूएनडीपी प्रतिनिधि रीना सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Share the News