सोनभद्र पुलिस ने एक संगठित लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों — दुल्हन रानी कुमारी, उसकी माँ माया देवी और पति रवि रंजन मौर्या — को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से ₹9500 नकद, एक पीली धातु का मंगलसूत्र, एक जोड़ी चाँदी की पायल और विवाह के समय पहना गया लाल जोड़ा (साड़ी सहित वस्त्र) बरामद किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवननाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष म्योरपुर कमल नयन दूबे के नेतृत्व में की गई।
मामला राजस्थान के जालौर जिले के रमेश कुमार की शिकायत पर सामने आया, जिन्होंने बताया कि शादी के बहाने उनसे लूटपाट की गई। जांच के दौरान पता चला कि यह गैंग विवाह के नाम पर दूर राज्यों से वर पक्षों को फंसाकर मोटी रकम वसूलता था। गैंग का सरगना कृष्णा मौर्या फर्जी शादी की व्यवस्था करवाता था, जिसके बाद महिला रानी दुल्हन बनकर गहने, नकदी और सामान लेकर फरार हो जाती थी। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि 29 अक्टूबर 2025 को भी उन्होंने इसी तरह ₹1.5 लाख की लूट की थी और लूटे गए जेवर बेचने रॉबर्ट्सगंज जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना कृष्णा मौर्या और सहयोगी राजू माली अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
म्योरपुर पुलिस टीम, जिसमें उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव, कांस्टेबल मनोज कन्नौजा, महिला कांस्टेबल सोनम कुमारी और कांस्टेबल रामजीत बिन्द शामिल थे, ने इस सफल कार्रवाई को अंजाम दिया।
सोनभद्र पुलिस द्वारा ऐसे संगठित अपराधियों के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य