भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत वाराणसी में निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना था।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना आवश्यक है, वहीं मृतक या अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाए जाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने इस प्रक्रिया में राजनीतिक दलों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बूथ लेवल एजेंट्री प्रणाली (BLA System) लागू की है। इसके तहत हर राजनीतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंटों (BLAs) की नियुक्ति करेगा, जो मतदाता सूची के पुनरीक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
सत्येंद्र कुमार ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने एजेंटों को प्रशिक्षित करें और मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं अद्यतन कार्य में सहयोग करें ताकि किसी पात्र मतदाता का नाम सूची से छूट न जाए। उन्होंने कहा —
“लोकतंत्र की सशक्त जड़ों के लिए हर योग्य नागरिक का नाम सूची में होना जरूरी है। साथ ही जनता को भी इस प्रक्रिया से जोड़ा जाए और अधिक से अधिक नागरिकों को मतदाता पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जाए।”
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी राजनीतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंटों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराएं। साथ ही बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) द्वारा गणना प्रपत्र का वितरण और पुनः निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा किए जाने के बाद जाँच प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि मतदाता पहचान के लिए कुल 13 प्रकार के प्रमाणपत्रों में से किसी एक को प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके अलावा, मतदाता सूची में त्रुटियों या पुनरीक्षण संबंधी सुझाव समय पर प्रस्तुत करने का भी आग्रह किया गया ताकि निर्धारित समयावधि में सुधार कार्य पूरे किए जा सकें।
बैठक में निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, और प्रमुख राजनीतिक दलों — भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य