2 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल, 3 पालियों में होगी परीक्षा~~~~~
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और उससे संबद्ध कालेजों की सेमेस्टर परीक्षाएं तीन पालियों में होंगी। इसमें पांच जिलों के दो लाख से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। सेमेस्टर परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से समय सारिणी जारी कर दी गई है।
विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेज वाराणसी के साथ ही चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र में संचालित होते हैं। यहां यूजी की परीक्षाओं को लेकर तिथि के साथ ही केंद्र पर भी मुहर लगा दी गई है। बीए, बीएससी, बीकाम की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 16 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेंगी। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 फरवरी और पांचवें सेमेस्टर की चार मार्च तक होंगी।
परीक्षा नियंता डा. सुनीता पांडेय ने बताया कि तीन पालियों में परीक्षाएं होंगी। पहले दो पालियों में ही परीक्षा होती है। तीन पालियों की वजह से परीक्षा तय समय पर समाप्त हो जाएंगी।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान