वाराणसी। आगामी 05 नवम्बर 2025 को विश्व प्रसिद्ध कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली पर्व के अवसर पर आमजन की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष निर्देश जारी किए हैं।
निर्देशों के अनुसार लकड़ी मंडी तिराहा से नमो घाट चौराहा तक सड़क के दोनों ओर किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े वाहन खड़े नहीं किए जाएंगे। इस व्यवस्था का पालन आज 02 नवम्बर 2025 से ही शुरू हो गया है। जो भी वाहन इस रूट पर खड़े पाए जाएंगे, उन्हें निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ले जाना अनिवार्य है।
इसके साथ ही देव दीपावली तक सभी बड़े वाहन शहर के बाहर ही पार्क किए जाएंगे। लकड़मंडी से नमो घाट, भदऊ चूंंगी से भैंससुर घाट, लकड़मंडी तिराहा से अमर उजाला रोड और वीसी आवास रोड के बीच खड़े बड़े वाहनों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहनों को यातायात लाइन में उपलब्ध क्रेन से लिफ्ट कर चालान किया जाएगा।
यह कदम देव दीपावली के दौरान भारी भीड़ और धार्मिक आयोजनों को देखते हुए उठाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो और यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य