पिंडरा। सावित्री बाई फुले की जयंती समारोह के अवसर पर गंगापुर स्थित बुद्ध विहार समिति के सहयोग से गंगापुर, मंगारी, नेवादा, बैकुंठपुर, जगदीशपुर अमौत, चिंतावनपुर सहित दर्जनों गांव के लोगों के बीच कंबल का वितरण मुख्य अतिथि भंते चंद्रिमा थेरो एवं अविनाश कुमार उपजिलाधिकारी चंदौली की उपस्थिति मे 400कंबल का वितरण किया गया भंते लोगो को भोजन दान चीवर दान किया गया इस मौके पर सविता देवी जिलापंचायत सदस्य ,देवप्रकाश पटेल , कुंवर जीत इलाहाबादी, राकेश मास्टर, हरिशंकर भारती, लालचंद प्रधान, शिवलाल बड़े बाबू सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान