वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के फलों की मंडी मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया। 120 की स्पीड से दौड़ती ब्लैक XUV ने स्कूटी सवार युवती को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह चार फीट उछलकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में युवती की आंख, पैर और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना 13 अक्टूबर की रात करीब 1:33 बजे की है, जब युवती देवी जागरण में भजन गाकर घर लौट रही थी। टक्कर के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवती को संभाला और उसे तत्काल कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, युवती की एक आंख में गंभीर चोट है और पैर व कंधे में फ्रैक्चर हुआ है। बताया जा रहा है कि युवती के पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह भजन गाकर परिवार का सहारा बनी हुई थी। दिसंबर में उसकी शादी तय थी, लेकिन इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
तीन दिन बाद दर्ज हुई FIR
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रारंभ में समझौते का दबाव बना रही थी और गंभीर घटना के बावजूद हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि पुलिस का कहना है कि पहले कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि अब तहरीर मिलने के बाद मामला बीएनएस की धारा 281, 125(बी) और 324(4) में दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी कार और चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
CCTV फुटेज में हादसे का पूरा दृश्य कैद है, जिसमें कार चालक का चेहरा भी साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस अब फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तक पहुँचने की कोशिश कर रही है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य