प्रधानमंत्री ने किया देश के पहले ‘स्टेट-ऑफ-द-आर्ट’ होलसेल फिश मार्केट का उद्घाटन, चंदौली बनेगा देश का नया ‘फिश हब’

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से चंदौली जिले में निर्मित देश के पहले ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ होलसेल फिश मार्केट का शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक परियोजना से न केवल पूर्वांचल में मत्स्य पालन उद्योग को नई पहचान मिलेगी, बल्कि हजारों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

यह आधुनिक मछली मंडी देश में अपनी तरह की पहली सुविधा है, जो अत्याधुनिक प्रसंस्करण, भंडारण और वितरण प्रणाली से सुसज्जित है। इसके माध्यम से मत्स्य पालक, किसान और उद्यमी एक सशक्त आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ेंगे।

कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने कहा कि यह मंडी “मत्स्य पालकों की आय दोगुनी करने और उन्हें संगठित करने की दिशा में बड़ा कदम” है। उन्होंने बताया कि इस पहल से किसान उत्पादक संगठन (FPOs) को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसानों और मछुआरों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद साधना सिंह, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, विधायक कैलाश आचार्य, विधायक रमेश जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, राणा सिंह और जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

यह परियोजना न केवल चंदौली बल्कि पूरे पूर्वांचल को मत्स्य पालन और थोक मछली व्यवसाय के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी स्थान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर मानी जा रही है

About The Author

Share the News