10 अक्टूबर 2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने पुलिस लाइन में चल रहे आरटीसी प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और रिक्रूट महिला आरक्षियों की प्रशिक्षण गुणवत्ता, अनुशासन, शारीरिक दक्षता और कानून संबंधी ज्ञान की परख की। उन्होंने प्रशिक्षण को और अधिक व्यावहारिक और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण केवल ज्ञान या शारीरिक दक्षता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जनसेवा, अनुशासन और संवेदनशीलता की भावना को गढ़ने की प्रक्रिया है। निरीक्षण के दौरान रिक्रूट महिला आरक्षियों से बीएनएस और बीएनएसएस की प्रमुख धाराओं जैसे 64/65(1)(2) (बलात्कार), 103(1) (हत्या), 74 (छेड़खानी), 309(4) (लूट), 310(2) (डकैती) आदि पर प्रश्नोत्तर के माध्यम से जानकारी ली गई।
साथ ही, पुलिस आयुक्त ने प्रशिक्षण संस्थान में स्थापित स्मार्ट क्लास का निरीक्षण कर आधुनिक तकनीक आधारित प्रशिक्षण को और सशक्त बनाने हेतु सुधारात्मक सुझाव दिए। प्रशिक्षणरत आरक्षियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों पर भी निर्देश प्रदान किए गए।
इसी दिन पुलिस आयुक्त ने रिजर्व पुलिस लाइन का भ्रमण कर निर्माण कार्यों और समग्र परिसर की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर की स्वच्छता, रंगाई-पुताई, भवनों की स्थिति, आवासीय बैरकों और कार्यालयों की व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुलिस लाइन परिसर की स्वच्छता और रखरखाव को और बेहतर बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि रिजर्व पुलिस लाइन केवल प्रशासनिक केंद्र नहीं, बल्कि अनुशासन, स्वच्छता और कार्यसंस्कृति का प्रतीक है। परिसर को आदर्श स्वरूप में विकसित करने के लिए सौंदर्यीकरण, हरियाली बढ़ाने, आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण और पर्यावरणीय संतुलन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (लाइन) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन) वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) ईशान सोनी और प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश