पुलिस-अधिवक्ता विवाद की पड़ताल: अब एडीएम सिटी करेंगे निष्पक्ष जांच

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र में 14 सितंबर और कचहरी परिसर में 16 सितंबर को पुलिस और अधिवक्तागण के बीच हुई झड़प की घटनाओं की अब मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) आलोक कुमार वर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

जांच अधिकारी ने संबंधित पक्षों और नागरिकों से 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2025 तक साक्ष्य प्रस्तुत करने की अपील की है। इच्छुक व्यक्ति अपने लिखित या मौखिक बयान कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम सिटी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस के दौरान जमा कर सकते हैं।

इस जांच का उद्देश्य घटनाओं की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कर वास्तविक तथ्यों को सामने लाना है। एडीएम सिटी ने स्पष्ट किया कि सभी प्रस्तुत साक्ष्यों का गहन परीक्षण किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई उसी के आधार पर की जाएगी।

यह जांच पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच हुए विवाद की जड़ों और परिस्थितियों को उजागर करने में मददगार साबित होगी। जिला प्रशासन ने कहा कि इस प्रक्रिया की पूरी निगरानी निष्पक्षता के साथ की जाएगी ताकि सत्य तक पहुँचा जा सके।

About The Author

Share the News