वाराणसी में ‘स्वदेशी मेला 2025’ का भव्य शुभारंभ — आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ स्थानीय कारीगरों को मिला मंच

वाराणसी के राजनारायण स्मारक पार्क, बेनियाबाग में आज दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, वाराणसी दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, और अन्य जनप्रतिनिधियों के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए अपर आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह ने कहा कि “स्वदेशी मेले का उद्देश्य स्थानीय हस्तशिल्पियों और कारीगरों को प्रोत्साहन देना है ताकि लोग विदेशी वस्तुओं के स्थान पर स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें।”

विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि “कोरोनाकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ का संकल्प दिया था। आज वही भावना स्वदेशी मेले के रूप में हमारे सामने है। भारत की असली ताकत हमारे स्थानीय मजदूर और कारीगर हैं, जिनका श्रम ही भारत को आत्मनिर्भर बनाता है।”

विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि “यह मेला प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि का परिणाम है, जो स्वदेशी वस्तुओं के प्रसार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भारत की मजबूती का प्रतीक है।”

जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा कि “जब हम स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएंगे, तभी भारत समृद्ध बनेगा। हर नागरिक को त्योहारों पर देशी उत्पादों की खरीद को प्राथमिकता देनी चाहिए।”
वहीं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि “यह मेला विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी है।”

राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “पूरी दुनिया इस समय आर्थिक युद्ध के दौर से गुजर रही है। कई पड़ोसी देश आर्थिक संकट में हैं, जबकि भारत अपनी स्वदेशी नीतियों के बल पर इंग्लैंड जैसे देशों को पीछे छोड़ चुका है। हमें अपने देशी उत्पादों को बढ़ावा देना चाहिए ताकि आर्थिक आत्मनिर्भरता मजबूत हो।”

इस दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के तहत चार लाभार्थियों को चेक वितरण किया गया तथा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।

इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट रविशंकर सिंह, उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा, प्रदेश सचिव (लघु उद्योग भारती) राजेश सिंह, और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

‘स्वदेशी मेला 2025’ 18 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक संचालित होगा। मेले में उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, हथकरघा, वस्त्रोद्योग, रेशम विभाग, माटी कला बोर्ड, एमएसएमई भारत सरकार, ग्रामीण आजीविका मिशन और स्वयं सहायता समूहों के 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जा रही है।

About The Author

Share the News