वाराणसी। त्यौहारों के दौरान शहर में बढ़ने वाले यातायात दबाव को देखते हुए कमिश्नरेट वाराणसी की ट्रैफिक पुलिस ने नए रूट डायवर्जन और ट्रैफिक प्रबंधन की एडवाइजरी जारी की है। करवाचौथ, दीपावली, छठ पूजा और अन्य पर्वों के दौरान पाण्डेयपुर चौराहा, काली माता मंदिर तिराहा और आजमगढ़ मार्ग पर वाहनों के अत्यधिक दबाव और निर्माणाधीन कार्यों को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है।
नई एडवाइजरी के तहत —
- पुलिस लाइन चौराहे से आजमगढ़ की ओर जाने वाले वाहन पाण्डेयपुर ओवरब्रिज से होते हुए काली माता मंदिर तिराहा के रास्ते भक्तिनगर मार्ग से जा सकेंगे।
- भक्तिनगर से पुलिस लाइन चौराहे की ओर जाने वाले वाहन काली माता मंदिर तिराहा से पहड़िया की ओर 100 मीटर आगे जाकर मिश्रा पेट्रोल पंप के पास से यू-टर्न लेकर ओवरब्रिज के ऊपर से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
- भक्तिनगर से पाण्डेयपुर की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से यू-टर्न लेकर ओवरब्रिज के बाईं ओर से नीचे उतरेंगे।
- संदहा, आशापुर और पहड़िया की ओर से आने वाले वाहन, जिन्हें भक्तिनगर या आजमगढ़ की तरफ जाना है, वे पाण्डेयपुर ओवरब्रिज के नीचे से यू-टर्न लेकर काली माता मंदिर तिराहा से भक्तिनगर की दिशा में जा सकेंगे।
यातायात पुलिस ने बताया कि काली माता मंदिर तिराहा पर अक्सर जाम और यातायात अवरोध की स्थिति बन जाती है, जिससे एम्बुलेंस, स्कूल वाहनों और आम नागरिकों को परेशानी होती है। ऐसे में दुर्घटनाओं की आशंका को कम करने और ट्रैफिक संचालन को सुगम बनाने के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है।
यातायात पुलिस, कमिश्नरेट वाराणसी ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और शहर के सुचारु यातायात प्रबंधन में सहयोग दें।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश