गाजीपुर में समाजसेवी अमितेश मिश्रा पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे – एक बदमाश को लगी गोली, दो फरार

गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के तुलापट्टी उर्फ ब्राह्मणपुरा गांव में शुक्रवार सुबह करीब 7:45 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने समाजसेवी अमितेश मिश्रा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उस समय अमितेश गांव में योगेश दुबे के घर के बाहर तीन लोगों के साथ बैठे थे।

फायरिंग के दौरान अमितेश मिश्रा ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश को दोनों पैरों में गोली लगी। घायल बदमाश को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, घटना के समय अमितेश मिश्रा को सुरक्षा के लिए मिले दोनों गनर स्नान कर रहे थे, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि नवंबर 2017 में अमितेश के भाई और दैनिक जागरण के संवाददाता राजेश मिश्रा की भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना ने एक बार फिर से क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए भेज दिया है और फरार दो आरोपियों की तलाश में व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।

About The Author

Share the News

You may have missed