भ्रम टूटा, एकता दिखी — भाजपा नेताओं की चाय पर मुलाकात से सियासी गर्मी हुई ठंडी

वाराणसी की सियासत में गुरुवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल और पूर्व मंत्री एवं वाराणसी दक्षिण के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी लहुराबीर चौराहे पर एक साथ चाय की चुस्कियां लेते नजर आए।
यह मुलाकात केवल एक सौहार्द्र का प्रतीक नहीं थी, बल्कि सोशल मीडिया पर चल रहे विपक्षी दुष्प्रचार और अफवाहों का सीधा जवाब भी थी।

दरअसल, हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दोनों नेताओं के बीच मतभेद का भ्रम फैलाने की कोशिश की गई थी।
गुरुवार को चाय की मेज़ पर हुई इस अनौपचारिक मुलाकात ने यह स्पष्ट कर दिया कि भाजपा में पूर्ण एकता, अनुशासन और समन्वय बना हुआ है।

इस मौके पर मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा — “विपक्षियों के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। वे झूठे वीडियो और भ्रामक पोस्ट से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा पूरी तरह एकजुट है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति कर रहा है।”
वहीं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा — “भाजपा की पहचान अनुशासन, एकता और सेवा भाव है। विपक्ष केवल भ्रम फैलाने में लगा है, जबकि हम वाराणसी के विकास कार्यों को टीम भावना से आगे बढ़ा रहे हैं।”

दोनों नेताओं की साथ बैठकर चाय पीते हुए तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आईं, भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इसे “एकता और सकारात्मक राजनीति का संदेश” बताते हुए साझा किया।
यह चाय की अड्डा वार्ता भले ही कुछ मिनटों की रही हो, लेकिन उसने विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को पूरी तरह खत्म कर दिया।

About The Author

Share the News