महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 47वां दीक्षांत समारोह 8 अक्टूबर कोपद्मश्री प्रो. सरोज चूड़ामणि गोपाल होंगी मुख्य अतिथि, 71,243 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 47वां दीक्षांत समारोह आगामी 8 अक्टूबर (बुधवार) को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा में आयोजित होगा। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी।
मुख्य अतिथि होंगी पद्मश्री प्रो. सरोज चूड़ामणि गोपाल (AIIMS, नई दिल्ली), जबकि अति विशिष्ट अतिथि योगेंद्र उपाध्याय, कैबिनेट मंत्री (उच्च शिक्षा) और विशिष्ट अतिथि रजनी तिवारी, राज्य मंत्री (उच्च शिक्षा) रहेंगी।

कुल 101 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 27 छात्र और 74 छात्राएं शामिल हैं।
विशेष रूप से दो उत्कृष्ट खिलाड़ी — कुमारी अमृता और कार्तिक — को भी मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि इस बार स्नातक और स्नातकोत्तर के टॉपर्स को अलग-अलग स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।
स्नातक स्तर पर 30 विद्यार्थी और स्नातकोत्तर स्तर पर 71 विद्यार्थी को पदक मिलेगा।

कुल 71,243 विद्यार्थियों को उपाधि मिलेगी —
स्नातक: 55,642 (21,387 छात्र, 34,252 छात्राएं, 3 ट्रांसजेंडर)
स्नातकोत्तर: 15,322 (3,838 छात्र, 11,484 छात्राएं)
पीएचडी: 178 (111 छात्र, 67 छात्राएं)

दीक्षांत समारोह में चंदौली जिले की पांच आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों — वंदना सिंह चौहान, सिंधु यादव, नीतू सिंह, विंध्याचली कुमारी और माया पांडेय — को भी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यापीठ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा ताकि छात्र-छात्राएं और अभिभावक ऑनलाइन जुड़ सकें।

“ज्ञान और संस्कार का संगम ही सच्चे शिक्षा का उद्देश्य है” — महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ

About The Author

Share the News