वाराणसी में जमानत पर छूटा आरोपी निकला बाइक जुलूस में, पुलिस ने पकड़ा – कराई माफ़ी और परेड

लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के मढ़वा इलाके में 30 जुलाई को हुए मारपीट और फायरिंग कांड के आरोपी यश सिंह राजपूत के जमानत पर रिहा होने के बाद सोमवार शाम हालात फिर से बिगड़ते-बचते दिखे।

जिला जेल से रिहा होने के बाद आरोपी यश सिंह समर्थकों के साथ करीब 20–25 बाइकों के जुलूस में निकला। इस दौरान नारेबाजी और हंगामा हुआ। जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई।

पुलिस का सख़्त एक्शन

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जुलूस में शामिल आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद सभी से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मंगवाई गई और परेड कराई गई। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकत से कानून-व्यवस्था को चुनौती दी गई, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुकदमा दर्ज

इस पूरे प्रकरण में जिला जेल चौकी प्रभारी कमल कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

पुलिस की चेतावनी

वाराणसी पुलिस ने साफ कहा है कि जमानत पर रिहा होने के बाद अगर कोई आरोपी जुलूस, नारेबाजी या हंगामे जैसी हरकत करता है तो उसके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में सोशल मीडिया की निगरानी भी कड़ी की जा रही है।

About The Author

Share the News