CM योगी की छवि से छेड़छाड़, वाराणसी पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार – साइबर टीम जांच में जुटी

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि से छेड़छाड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया। लालपुर पांडेयपुर थाना पुलिस ने आरोपी दिलसाज़ नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मामला ऐसे सामने आया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भ्रामक चेहरा तैयार कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस पर आपत्ति जताते हुए क्षेत्रीय पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने थाने में लिखित शिकायत दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और युवक को पकड़कर थाने ले आई। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जांच में यह तथ्य सही पाया गया कि युवक ने ही मुख्यमंत्री की छवि से छेड़छाड़ की थी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि “मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने की किसी भी कोशिश को बख्शा नहीं जाएगा। मामले में सख़्त कार्रवाई तय है।”

साइबर टीम की जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की साइबर टीम भी जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियाँ कानूनन अपराध हैं और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Share the News