भरत मिलाप नाटी इमली महोत्सव : वाराणसी में 3 अक्टूबर को लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन, पुलिस ने की अपील

नवरात्र और विजयदशमी पर्व के अंतर्गत मनाया जाने वाला ऐतिहासिक भरत मिलाप नाटी इमली का त्योहार इस वर्ष भी 3 अक्टूबर 2025 को बड़े धूमधाम से आयोजित होगा। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है।

श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था 3 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।

  • पिपलानी कटरा तिराहा → नाटी इमली मार्ग बंद
    वाहन मैदागिन चौराहा/लहुराबीर चौराहा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
  • वीसी आवास → नाटी इमली मार्ग बंद
    वाहन लकड़मंडी तिराहा की ओर डायवर्ट होंगे।
  • रामकटोरा चौराहा → नाटी इमली मार्ग बंद
    वाहन प्रदीप होटल कट की ओर डायवर्ट होंगे।
  • चौकाघाट पुलिस चौकी (काली माता मंदिर तिराहा) → नाटी इमली मार्ग बंद
    वाहन गोलगड्डा तिराहा/चौकाघाट चौराहा की ओर भेजे जाएंगे।
  • लेबर चौराहा → नाटी इमली मार्ग बंद
    वाहन पानी टंकी/चौकाघाट पुलिस चौकी की ओर वापस किए जाएंगे।
  • लोहटिया तिराहा से DAV कॉलेज होते हुए → नाटी इमली मार्ग बंद
    वाहन मैदागिन या कबीरचौरा की ओर डायवर्ट होंगे।
  • दारानगर तिराहा से DAV कॉलेज होते हुए → नाटी इमली मार्ग बंद

पुलिस की अपील

यातायात पुलिस, कमिश्नरेट वाराणसी ने आम नागरिकों, दर्शनार्थियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जारी ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, ताकि धार्मिक आस्था से जुड़े इस ऐतिहासिक त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।

About The Author

Share the News