कमिश्नरेट वाराणसी में लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह ने 25 सितंबर को सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ एवं सारनाथ सर्किल में नियुक्त सभी विवेचकगण के साथ बैठक की।
बैठक में हुई गहन समीक्षा:
बैठक में विशेष रूप से उन विवेचकों को बुलाया गया, जिनके पास छह माह से अधिक समय से विवेचनाएं लंबित हैं। अपर पुलिस आयुक्त ने सभी मामलों की विस्तृत समीक्षा की और समयबद्ध निस्तारण के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए।
तेजी से निस्तारण पर जोर:
अपर पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि लंबित विवेचनाओं के कारण न केवल पीड़ितों को न्याय मिलने में देरी होती है बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठते हैं। इसलिए सभी विवेचकों को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से मामलों के निस्तारण का निर्देश दिया गया।
प्रशासन का संदेश:
यह बैठक वाराणसी कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली में तेजी और जवाबदेही लाने के लिए की गई एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी लंबित मामलों की लगातार समीक्षा की जाएगी।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश