एंटी करप्शन यूनिट वाराणसी की बड़ी कार्रवाई — ₹30,000 रिश्वत लेते जेई गिरफ्तार

एंटी करप्शन यूनिट वाराणसी की टीम ने सफल ट्रैप ऑपरेशन चलाते हुए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) सत्येन्द्र कुमार को ₹30,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता चन्द्रभान सिंह ने आरोप लगाया था कि निजी नलकूप कनेक्शन पर रिपोर्ट लगाने के बदले जेई सत्येन्द्र कुमार द्वारा ₹30,000 की रिश्वत मांगी गई। शिकायत पर एंटी करप्शन यूनिट ने प्री-ट्रैप जांच, ऑडियो-वीडियो साक्ष्य और बयान दर्ज कर ऑपरेशन की योजना बनाई।

निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने काजीलताय, इंडियन ऑयल पेट्रोल टंकी के पास आरोपी जेई को 13:52 बजे रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय रिश्वत की रकम और संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए।

टीम ने मामला थाना बड़ागांव में भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत दर्ज कर आगे की जांच निरीक्षक मुकेन्द्र कुमार को सौंपी है।

इस कार्रवाई को वाराणसी एंटी करप्शन यूनिट की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

About The Author

Share the News