साइबर अपराध से बचाव की मुहिम: वाराणसी के गोमती ज़ोन में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

शासन की मंशा और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वाराणसी कमिश्नरेट के गोमती ज़ोन में आज विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। हर बुधवार आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के तहत 24 सितंबर 2025 को गोमती ज़ोन के विभिन्न थानों की साइबर पुलिस टीमों ने शैक्षिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए।

यह अभियान थाना बड़ागांव, फूलपुर, सिन्धोरा, जंसा, कपसेठी, राजातालाब और मिर्जामुराद के विभिन्न विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित हुआ। पुलिस टीमों ने छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को साइबर अपराध की कार्यप्रणाली, नए-नए तरीकों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

पुलिस ने कार्यक्रम में प्रमुख सुझाव दिए — अपना OTP या बैंकिंग जानकारी किसी से साझा न करें, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचें और यदि किसी प्रकार की ठगी हो जाए तो राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करें या ऑनलाइन शिकायत cybercrime.gov.in पर दर्ज करें।

छात्रों और अध्यापकगण ने इस जागरूकता अभियान की सराहना की और कहा कि इससे डिजिटल युग में सुरक्षित रहने की समझ बढ़ी है। पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के सोशल मीडिया सेल ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी लगातार आयोजित किए जाएंगे।

About The Author

Share the News

You may have missed