वाराणसी के सिंधोरा थाना क्षेत्र के कई गांव में देखा गया ड्रोन रात के लगभग 9 से 12 के बीच में गांव के लोग उड़ता हुआ ड्रोन देखते हैं लोगों की आशंका है कि गांव में कर देख रेख ड्रोन से देखते हैं कौन सोया है कौन जागा है अभी दो-तीन दिन पहले राजपुर में हुई चोरी के बाद लोक दशक में है लोगों का कहना है कि अगली बारी हमारे गांव की तो नहीं दर्जनों भर गांव में लोगों ने देखा रात को ड्रोन चिल्लाने के बाद ड्रोन देखना बंद हुआ जब घर से लोग बाहर आए

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य