हरहुआ व्यापार मंडल सिंधोरा का चुनाव बुधवार को सोनकर कटरा सिंधोरा बाजार में गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुआ।
अंत मे सर्वसम्मति से धनंजय उर्फ सोनू मोदनवाल को निर्विरोध व्यापार मंडल अध्यक्ष चुना गया।
तेज तर्रार ,कर्मठी, संघर्षशील ,जनसेवक के रूप में धनंजय मोदनवाल के अध्यक्ष चुने जाने की सूचना पर व्यापार मंडल पिंडरा अध्यक्ष रामजियावन मोदनवाल,वरिष्ठ पत्रकार के0एल0 पथिक, वरिष्ठ पत्रकार रामचन्द्र गुप्ता, संजय गुप्ता, हरहुआ व्यापार मंडल संरक्षक राजेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष अनिल जायसवाल ,महामंत्री बीरेंद्र गुप्ता, राकेश गुप्ता,लालजी मोदनवाल,मोहन मोदनवाल जयचंद मोदनवाल ,गुड्डू मोदनवाल ,अनिल कुमार गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता,सहित अन्य पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।
अध्यक्ष धनंजय मोदनवाल के साथ साथ महामंत्री सुबाष चंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष सलमान शेख, निशांत जायसवाल, एवं कोषाध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता को निर्विरोध चुने जाने सहित मण्डल पदाधिकारियों को बधाई व्यापार मंडल हरहुआ ने दी है। उम्मीद व्यक्त किया कि सभी पदाधिकारी हर व्यापारी के सुख -दुःख में कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे। ‘कलयुगे संघे शक्ति’ को चरितार्थ करेंगे।
(फ़ोटो)
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम