वाराणसी कचहरी में दरोगा समेत पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है।*बड़ागांव थाने में तैनात दरोगा मिथलेश कुमार पर हुए हमले ने जिले के प्रशासनिक अमले को सतर्क कर दिया है। घटना के बाद पूरे परिसर में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
हमलावरों की पहचान में जुटी पुलिस
पुलिस की टीमें घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों व वीडियो रिकॉर्डिंग की गहन जांच कर रही हैं, ताकि हमलावरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों की मौजूदगी और बार के पदाधिकारियों से बैठक
कचहरी चौकी पर अधिकारीगण लगातार मौजूद हैं और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक जारी है। जिलाधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी कचहरी परिसर में पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए हैं।
कानून व्यवस्था के कड़े इंतजाम
घटना के बाद कचहरी परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस बल की तैनाती के साथ अधिकारी मौके पर हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश