वाराणसी कचहरी में पुलिस-वकील विवाद: दरोगा पर हमले के बाद पुलिस सक्रिय, सीसीटीवी फुटेज से होगी पहचान

वाराणसी कचहरी में दरोगा समेत पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है।*बड़ागांव थाने में तैनात दरोगा मिथलेश कुमार पर हुए हमले ने जिले के प्रशासनिक अमले को सतर्क कर दिया है। घटना के बाद पूरे परिसर में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

हमलावरों की पहचान में जुटी पुलिस

पुलिस की टीमें घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों व वीडियो रिकॉर्डिंग की गहन जांच कर रही हैं, ताकि हमलावरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों की मौजूदगी और बार के पदाधिकारियों से बैठक

कचहरी चौकी पर अधिकारीगण लगातार मौजूद हैं और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक जारी है। जिलाधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी कचहरी परिसर में पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए हैं।

कानून व्यवस्था के कड़े इंतजाम

घटना के बाद कचहरी परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस बल की तैनाती के साथ अधिकारी मौके पर हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

About The Author

Share the News