वाराणसी जिले के सिंधोरा थाने पर अगर किसी को कोई थाना पुलिस पकड़ कर लाती है तो पहले उसको या उसके परिजन से लेनदेन की बात की जाती है फिर उसको तोला जाता है वह कितना लेनदेन कर सकता है अगर बात बनी तो उसको छोड़ दिया जाता है नहीं तो उसको जेल भेज दिया जाता है बात यहां खत्म नहीं होती है रोज कम से कम 20 से अधिक लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं थाने पर और अपनी एप्लीकेशन देते हैं उन लोगों से भी पहले लेन देन की बात किया जाता है कौन कितना वजनदार है फिर एप्लीकेशन पर कारवाई की जाती है थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से जुआ खेलने वाले लोगों को भी पुलिस पालती है थाना क्षेत्र के कई बाजारों में अवैध तरीके से खुलेआम गाजा बेचा जाता है लेकिन सिंधोरा थाना पुलिस किसी को पकड़ती नहीं है यह रिश्ता क्या कहलाता है
बात अभी खत्म नहीं हुई सिंधोरा थाना क्षेत्र में खनन माफिया खुलेआम खनन करते हैं उनको थाना पुलिस आंख बंद कर कर देखती है खनन माफिया कहते हैं हम पैसे देते हैं 1 दिन का 5 से 8000 रुपया जब सइया कोतवाल तो काहे का डर थाने पर एक कारखास है वह कहते हैं थाने पर हमसे बड़ा कोई नहीं है JCB चलवाने और थाने पर पैसा लेनदेन का कार्य वही करते हैं

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान