प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या शुक्रवार को एक ऐतिहासिक और विशेष क्षण की साक्षी बनी, जब मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम अपनी पत्नी वीना रामगुलाम और 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विधि-विधान से रामलला के दर्शन-पूजन कर लोककल्याण की कामना की। वे भूटान के प्रधानमंत्री के बाद दूसरे राष्ट्राध्यक्ष बने जिन्होंने रामलला के दर्शन किए।
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने स्वागत के सूत्रधार
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं प्रधानमंत्री रामगुलाम का रेड कार्पेट, मंत्रोच्चारण, पारंपरिक कलश-आरती और पुष्पवर्षा से स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों, शंखनाद और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को पूरी तरह आध्यात्मिक बना दिया।
रामलला के दरबार में भावविभोर हुए पीएम
एयरपोर्ट से निकलने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला भारी सुरक्षा घेरे में सीधे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचा। वहां उन्होंने पत्नी के साथ रामलला की आरती उतारी, मंदिर निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और दोनों देशों के मजबूत रिश्तों के लिए आशीर्वाद मांगा। करीब आधे घंटे तक परिसर में रहकर उन्होंने श्रद्धापूर्वक शीश नवाया।
सीएम योगी बोले – सांस्कृतिक एकता का प्रतीक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरे को भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक व आध्यात्मिक एकता का प्रतीक बताया। वहीं प्रधानमंत्री रामगुलाम ने अयोध्या की पवित्र धरती पर आने को “अविस्मरणीय क्षण” कहा और भगवान राम के प्रति गहरी आस्था व्यक्त की।
राम मंदिर परिसर में विशेष प्रस्तुति
प्रधानमंत्री रामगुलाम और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए मंदिर परिसर में टाटा कंपनी की ओर से मंदिर निर्माण पर विशेष लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। इसके बाद सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को राम मंदिर का मॉडल भेंट किया, जबकि प्रधानमंत्री की पत्नी वीना रामगुलाम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
भारत–मॉरीशस संबंधों की गहराई
भारत और मॉरीशस के बीच संबंध केवल कूटनीतिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक व आध्यात्मिक गहराई से जुड़े हैं। मॉरीशस की बड़ी आबादी भारतीय मूल की है, जहां भगवान राम और भारतीय परंपराओं के प्रति विशेष आस्था है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री रामगुलाम का यह दौरा दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने वाला माना जा रहा है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान अयोध्या में तगड़े सुरक्षा इंतजाम रहे। एयरपोर्ट से मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहे और सीसीटीवी से पूरे मार्ग की निगरानी की गई।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम