“नोनहरा लाठीचार्ज केस: पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण की त्वरित कार्रवाई, सरकार का साफ संदेश – लापरवाही पर ज़ीरो टॉलरेंस”: 6 पुलिसकर्मी निलंबित, 5 लाइन हाजिर

गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात हुए पुलिस लाठीचार्ज के बाद घायल युवक सीताराम मिश्रा की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, रुकुंडीपुर गांव में बिजली का पोल गाड़ने को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने बिजली काटकर भीड़ पर लाठीचार्ज किया। इसमें दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं को चोटें आईं। सीताराम मिश्रा के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। गुरुवार को उनकी हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।

मृतक के घर और गांव में बड़ी संख्या में लोग जमा होने लगे हैं। हालात को देखते हुए नोनहरा थाना क्षेत्र में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने गाजीपुर पहुंचकर मामले की समीक्षा की। जिलाधिकारी को मजिस्ट्रेटी जांच के लिए पत्र भेजा गया। इस घटना के संबंध में 11 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है —

  • 6 पुलिसकर्मी तत्काल निलंबित
  • 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

निलंबित पुलिसकर्मी:

  1. प्रभारी निरीक्षक वेंकटेश तिवारी
  2. उप निरीक्षक अवधेश कुमार राय
  3. मुख्य आरक्षी नागेंद्र सिंह यादव
  4. आरक्षी धीरज सिंह
  5. आरक्षी अभिषेक पांडेय
  6. आरक्षी राकेश कुमार

लाइन हाजिर पुलिसकर्मी:

  1. उप निरीक्षक कमलेश गुप्ता
  2. उप निरीक्षक जुल्फिकार अली
  3. आरक्षी मुलायम सिंह
  4. आरक्षी राघवेंद्र मिश्रा
  5. आरक्षी राजेश कुमार

संदेश स्पष्ट

सूबे की भाजपा सरकार ने यह साफ संकेत दिया है कि लापरवाही और अतिरेक बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पुलिसकर्मियों पर हुई त्वरित कार्रवाई सरकार के ‘सख्त और निष्पक्ष’ रुख को दर्शाती है।

About The Author

Share the News