काशी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत — लोकनृत्यों से सजी राहें

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम तीन दिन के वाराणसी दौरे पर पहुंच गए हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उनका स्वागत किया। वहां से वह नदेसर स्थित होटल ताज के लिए रवाना हुए।

उनके स्वागत के लिए रास्ते में छह स्थानों पर सांस्कृतिक मंच तैयार किए गए। कजरी, बिरहा, चैती, कहरवा जैसे पूर्वांचल के लोकगीत और झूला, मयूर व धोबिया नृत्य ने प्रधानमंत्री का मन मोह लिया। एयरपोर्ट से होटल ताज तक छात्रों, महिलाओं और जनप्रतिनिधियों ने भारत-मॉरीशस के राष्ट्रीय ध्वज लहराकर स्वागत किया।

होटल ताज में GI और ODOP उत्पादों की विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिससे प्रदेश की हस्तशिल्प और कारीगरी को प्रदर्शित किया गया।

कल, 11 सितंबर को PM रामगुलाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होटल ताज में लंच और द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके बाद उद्योगपतियों से मुलाकात और शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ क्रूज पर गंगा आरती का आनंद लेंगे।
12 सितंबर को वह बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे और फिर दिल्ली जाएंगे।

यह उनके कार्यकाल में भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है, जिससे दोनों देशों के संबंध और प्रगाढ़ होने की उम्मीद है।

About The Author

Share the News